In Seoni of Madhya Pradesh, there has been a lot of negligence of administration. About 2.5 hundred quintals of wheat kept on the society in Seoni got rotten due to wetness in the rain. After which JCB resorted to remove wheat. The video of removing the rotten wheat has surfaced. In which wheat is being removed from JCB and tractors.
मध्य प्रदेश के सिवनी में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सिवनी में सोसाइटी पर रखा करीब ढाई सौ क्विंटल गेहूं बारिश में भींगने से सड़ गया. जिसके बाद गेहूं को हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया. सड़े हुए गेंहूं को हटाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें जेसीबी और ट्रैक्टर से गेहूं को हटाया जा रहा है.
#MadhyaPradeshNews #CMShivrajSingh #MadhyaPradeshWheatVideo